चूड़ा मील में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति का नुकसान
घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया
निर्मली. मरौना अंचल के मरौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत रतहो गांव में गुरुवार की रात एक चूड़ा मिल में अचानक भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गई. मिल संचालक शिव नारायण यादव ने बताया कि अगलगी की घटना में उनका घर, अनाज, मशीनें, आटा चक्की और सरसों तेल बनाने वाला प्लांट जल गया. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लगभग 05 लाख रुपये की क्षति हुई है. जानकारी अनुसार मिल में काम करने वाले मजदूरों ने चूड़ा मील से निकलने वाली राख को पास में फेंक दिया था. इस राख से आग भड़क गई और तेजी से फैलते हुए घर और अन्य संपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग बिना समय गंवाए इसे बुझाने में जुट गए. घटना के तुरंत बाद डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. उनका कहना है कि आग ने उन्हें आर्थिक रूप से तबाह कर दिया है. परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस बीच मरौना अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए घटना स्थल पर भेजा जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है