छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 13 एवं दो में गुरुवार पूर्वाह्न विद्युत खंभे पर लगे डीपी बॉक्स में अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण हाई वोल्टेज आना बताया जा रहा है. नतीजा रहा कि डीपी बॉक्स में आग लगने का असर विद्युत उपभोक्ताओं के घर देखा गया. कई घरों में तार धू-धूकर जल गये और दर्जनों बल्ब विस्फोट कर गया. पंखा सहित कई विद्युत उपकरण जलकर नष्ट होने की बात सामने आ रही है. इस दौरान लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया और आनन-फानन में घर आंगन से बाहर निकल गये. पीएसएस को फोन कर विद्युत सप्लाई बंद करवाया गया. जलकर नष्ट हो चुके डीपी व संचरण लाइन को कर्मियों द्वारा दुरुस्त करने के कारण तकरीबन चार घंटे तक विद्युत सेवा बाधित रही. डीपी बॉक्स में हाई वोल्टेज कैसे आ गया, इसको लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है