दुकान में लगी आग, सात लाख की संपत्ति का नुकसान

ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 6:53 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार के करजाईन रोड स्थित मोटर्स पाटर्स की दुकान में शनिवार की रात्रि करीब दस बजे अचानक आग लग गयी. जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग को बुझाने के क्रम में दुकान संचालक सुनील शर्मा भी झुलस गए. आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी देते दुकानदार सुनील शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे वे अपना दुकान बंद कर चले गए. करीब एक घंटे बाद दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन पर बताया कि दुकान से आग की लपटें व धुआं निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने दुकान पहुंचकर देखा तो दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. बताया कि इसके बाद लोगों द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मियों व जेई को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी जब विद्युत विभाग के एसडीओ को दिया, तब जाकर विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया. बताया कि दमकल विभाग को भी आग बुझाने हेतु फोन किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ियां लोगों द्वारा आग बुझाने के बाद स्थल पर पहुंची. बताया कि इस घटना में कार एसोसिरिज, सीट कवर, रूफ रेल, टेम्पू का सामान, पर्दा, रेक्सीन, लैपटॉप, प्रिंटर सहित करीब 6 से 7 लाख के सामान की क्षति का अनुमान है. वहीं घटना की सूचना पर 112 की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच घटना का जानकारी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version