ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी करने के दौरान लगी आग, विद्युत आपूर्ति ठप

ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता परेशान हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:51 PM

छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या दो में मंगलवार की रात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरा ट्रांसफार्मर सहित केबल जल गया. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही सभी चोर मौके से भाग गये. मौके से आनन फानन में भागे चोरों का 50 लीटर वाला गैलन, तेल निकालने वाला पाइप, सलाईरिंच आदि मौके पर ही छूट गया. इस घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता परेशान हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से तेल चुराने आया था. उस वक्त बिजली भी गुल हो गई थी. लेकिन अचानक से पहले केबल में फिर ट्रांसफार्मर में आग लग गई. सभी चोर मौके से भाग निकला. सूचना के बाद बुधवार की सुबह लाइनमैन स्थल पर आये और आवश्यक जानकारी ली. फिर मौके पर चोर का छूटा हुआ गैलन इत्यादि को बिना बरामद किये ही बैरंग लौट गये. देर रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप है. इस संदर्भ में जब जेई के नंबर पर कॉल किया गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया. कहते हैं सहायक अभियंता सहायक अभियंता विद्युत वीरपुर धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जले ट्रांसफार्मर को गुरुवार तक बदल दिया जाएगा. तेल चोरी की घटना के दौरान ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी नहीं दी गई है. जेई से बात कर स्थल पर छूटे सामान को बरामद करने व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version