अगलगी 17 घर सहित लाखों की संपत्ति राख

शादी के लिए खरीदे गए सारे सामान भी जलकर राख हो गए

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:25 PM

निर्मली. मरौना अंचल क्षेत्र के सरोजाबेला पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित बेलहा गांव में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवारों के 17 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. सरोजाबेला पंचायत के मुखिया अशोक यादव ने बताया कि अग्निपीड़ितों में शामिल बाबूलाल यादव के घर से आज उनके बेटे की शादी के लिए बारात जाने की तैयारी चल रही थी. शादी के लिए खरीदे गए सारे सामान भी जलकर राख हो गए. इससे पूर्व बगल के एक घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना को लेकर समूचे गांव में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल के पास सैकड़ों लोग बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर पहुंचे थे. हालांकि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीण व अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इससे आसपास के अन्य घर भी जलने से बच गई. लेकिन तब तक एक दर्जन परिवार के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. अग्निपीड़ितों में पवन यादव, अरुण यादव, विनोद यादव, प्रमोद यादव, प्रभाष यादव, फेकनी देवी, लालन यादव, बाबूराम यादव, अशोक यादव, मो. अब्दुल मसूरी, मो सब्दुल मंसूरी सहित अन्य शामिल हैं. वहीं, मरौना सीओ ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन व सरकारी स्तर से मिलने वाली सुविधाएं वितरित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version