थाना परिसर में खड़ी सीओ की गाड़ी में लगी आग, अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों की मदद से ससमय आग पर काबू पा लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:42 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के मरौना थाना में शनिवार को जनता दरबार में पहुंचे मरौना सीओ की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गयी. इससे थाना के पास अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से ससमय आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. मरौना सीओ पिंटू चौधरी सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि जनता दरबार के दौरान गाड़ी थाना के बाहर खड़ी थी, गाड़ी में कोई सवार नहीं था. इसी बीच अचानक गाड़ी में आग लग गयी. सीओ पिंटू चौधरी ने बताया कि आग कैसे लगी, स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version