– शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जतायी जा रही संभावना सुपौल. बस पड़ाव के समीप नगर परिषद कार्यालय के एक गोदाम में शुक्रवार को आग लग गयी. गोदाम से उठ रही आग की लपटे के साथ गगनचुंबी धुंआ देख लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. नजदीक जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि कार्यालय के उत्तरी दिशा में बने गोदाम में आग लगी है. आग लगने की सूचना जनप्रतिनिधि व फायर बिग्रेड की टीम को दी गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार्यालय में रखा सारा सामान स्वाहा हो गया. अगलगी की घटना के बाद नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गये. आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चला है. स्टोर रूम में सफाई एवं छिड़काव के लिए उपयोग किया जाने वाला केमिकल रखा गया था. इसके साथ पेंट और कुछ जरूरी सामान रखे गए थे. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा सहित कई वार्ड पार्षद व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्टोर रूम में लगी आग से काफी सामान क्षतिग्रस्त हुए है. फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत बुलाया गया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हो सकता है. घटना की जांच जारी है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. वैसे मामले की जांच की जा रही है. नहीं दिखे नप ईओ नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन नप ईओ को नहीं देख लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी. सुबह होने के कारण मौजूद नहीं था कोई स्टाफ अगलगी की घटना सुबह में घटित हुई. सुबह होने के कारण नगर परिषद में कोई स्टाफ मौजूद नहीं था. इसके कारण जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है