Bihar News: सुपौल नगर परिषद कार्यालय में लगी भीषण आग, स्टोर रूम में रखा सामान जलकर हुआ राख

Bihar News: सुपौल नगर परिषद कार्यालय में भीषण आग लग गयी. जिससे स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 20, 2024 10:11 AM

Bihar News: सुपौल नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई. जिससे कार्यालय के स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्टोर रूम के कई सामान जलकर खाक हो गए. आग लगने की वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है.

नगर परिषद के स्टोर रूम में लगी आग

जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के स्टोर रूम में अचानक आग लग गयी. जिससे वहां रखे कई सामानों को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. आग पर काबू पाने के लिए काफी देर तक फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ALSO READ: विधायकों की गाड़ियों का चालान काटने वाले पटना के ट्रैफिक SP, बेखौफ होकर एक्शन लेते हैं IPS अपराजित

महत्वपूर्ण कागजात सलामत, घटना की जांच जारी

अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हो सकता है. घटना की जांच जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. घटना को लेकर मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आग लगने से स्टोर रूम में मौजूद आउट सोर्सिंग एजेंसी के समान जल गए है. इस दौरान कोई महत्वपूर्ण कागजात नहीं जले.

नहीं दिखे नगर परिषद ईओ

नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन नगर परिषद ईओ को नहीं देख लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी.

Next Article

Exit mobile version