शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, दो घर जले
जांच रिपोर्ट भेजकर पीड़ित परिवार को उचित लाभ अंचल से दिया जाएगा.
बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में बुधवार की दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण दो घर जल कर राख हो गया. जानकारी मुताबिक गृहस्वामी अपने घर के अन्य कार्य में व्यस्त थे. इसी दौरान रमेश मंडल के रसोई के घर में आग लग गई. आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. लेकिन तब तक आग ने रमेश मंडल के पड़ोसी मुकेश मंडल के आवासीय घर को अपने आगोश में ले लिया. मौके पर ग्रामीणों की तत्परता से लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि अगलगी की सूचना पर बलुआ थाना से दमकल की टीम भी पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा लिया था. अगलगी की इस घटना में मुकेश मंडल के आवासीय घरों में रखे इलेक्ट्रोनिक मोटर, पंखा, चौकी, 15 हजार नगद, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया है. जबकि रमेश मंडल के रसोई घर में रखे अनाज, बर्तन सहित अन्य सामान जल गया. अगलगी की घटना पर कर्मचारी शशि भूषण कुमार स्थल का जायजा लिया. बताया कि गृहस्वामी को थाना में सनहा दर्ज करवाने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट भेजकर पीड़ित परिवार को उचित लाभ अंचल से दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है