चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले
पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय किशनपुर एवं भपटियाही थाना को दे दी गई है
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत अंतर्गत टेंगराहा गांव के वार्ड नंबर 03 में गुरुवार की रात चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. इस घटना में दो अलग-अलग परिवारों के तीन फूस का घर सहित अन्य सामग्री जल गये. अगलगी की घटना में गृहस्वामी उषा देवी के दो घर एवं दिनेश मालाकार का एक घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित कीमती सामान जल गया. पीड़ित उषा देवी और दिनेश मालाकार ने बताया कि वे लोग खाना खाकर सोने चले गए. इसी दौरान देर रात्रि में चूल्हे की चिंगारी से अचानक घर में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन देखते ही देखते घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय किशनपुर एवं भपटियाही थाना को दे दी गई है. अगलगी की सूचना पर राजस्व कर्मचारी शिशुपाल, विकास मित्र अशोक राम पहुंचकर जांच किया. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवराम यादव ने पीड़ित परिवार को कपड़ा सहित अन्य सामग्री देकर सहायता प्रदान की. इस दौरान सुभाष कामत, रामनाथ यादव, सदानंद यादव, मुकेश कुमार, दिलखुश कुमार,राम सुंदर मालाकार ने विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है