चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले
अगलगी की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम दो बड़ी दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया
सुपौल. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 01 स्थित बीआरसी के समीप गुरुवार सुबह आग लगने से तीन घर जल गये. अगलगी की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम दो बड़ी दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. लेकिन इस बीच आग की चपेट में आने से राजकुमार सिंह का तीन घर आग में जलकर राख हो गया. पीड़ित के मुताबिक आग में बर्तन, अनाज, कपड़ा और जरूरी सामान जल कर राख हो गया. इस अगलगी में उन्हें करीब ढाई लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कुछ ही मिनट में आग काफी तेज हो गयी थी. जिसके चलते लोग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. लेकिन दमकल के गाड़ियां के सहयोग से आग पर काबू पाया गया और अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है