नकदी सहित लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार संध्या आग लगने से पांच आवासीय घर सहित लाखों का सामान जल गये. आग लगने का कारण मवेशी के पास जल रहे अलाव बताया जाता है. घटना की जानकारी देते पीड़ित विजय कुमार महतमान ने बताया कि गुरुवार की संध्या वे बाजार दवाई लाने गया था. आंगन में बच्चे और महिलाएं थी. इसी बीच घरों में अचानक आग लग गई. आग लगा देख सभी लोग चिल्लाने लगे. हो हल्ला सुन कर आसपास के लोग आए. जब तक लोग आते, तब तक सभी घरों में आग पकड़ लिया. इसकी जानकारी प्रतापगंज थाना को दी गयी. जिसके बाद वहां से दमकल आने के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक पांच परिवारों के सभी घरों में रखे सामान व नकदी जल कर राख हो गया. पीड़ित विजय कुमार महतमान ने बताया कि उनका दो आवासीय घर, एक रसोई घर व एक मवेशी घर, फर्नीचर, जेवर, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, नकदी 38 हजार सहित लगभग 03 लाख का सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि संजय कुमार का एक आवासीय घर, एक रसोई घर, अनाज, जेवर, फर्नीचर, बर्तन सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान जल गया. पीड़िता मसोमात सुनीता देवी पति स्व सदानंद महतमान का एक आवासीय घर तथा एक रसोई घर, अनाज, बर्तन, कपड़ा समेत 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ. अजय कुमार महतमान पिता वेदानंद महतमान का भी एक आवासीय, एक घर रसोई समेत लगभग 02 लाख का नुकसान हुआ. तुलाकी देवी पति वेदानंद महतमान का आवासीय घर, एक रसोई घर समेत एक लगभग का सामान जल गया. घटना की जानकारी पीड़ित परिवारों द्वारा अंचलाधिकारी आशू कुमार को दी गई. सीओ कर्मचारी राहुल कुमार को तुरंत भेज कर घटना की जानकारी ली. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उसी वक्त पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, सरपंच हरिनंदन रजक, वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिनवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिनवार आदि पहुंचकर जानकारी ली और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन किया. समाचार प्रेषण तक सरकारी सहायता नहीं मिली थी. लेकिन सूरजापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1000 रुपये नगद, कपड़ा, 25-25 किलो चावल अपनी ओर से तत्काल दिया. वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान ने भी सभी पीड़ित परिवार को नाश्ता का सामान मुहैया कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है