जलावन व भूसा रखने के काम में उपयोग हो रहा था बाढ़ आश्रय स्थल, उच्चकों ने किया आग के हवाले

बाढ़ आश्रय भवन के अंदर ग्रामीणों द्वारा मवेशी को चारा खिलाने के लिए भूसा व जलावन भवन के अंदर रखा हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:27 PM

प्रतापगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित बाढ़ आश्रय स्थल भवन में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. जिससे भवन के अंदर रखे दो से ढाई लाख रुपये का भूसा, जलावन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि बाढ़ आश्रय भवन के अंदर ग्रामीणों द्वारा मवेशी को चारा खिलाने के लिए भूसा व जलावन भवन के अंदर रखा हुआ था. रात्रि 8 बजे के आसपास के उच्चकों ने भवन के अंदर रखे जलावन में आग लगा दी. आग लगते ही भवन के अंदर से धुआं व आग की लपटें देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने भवन के अंदर रखे भूसा व जलावन निकालने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण किसी भी व्यक्ति का हिम्मत नहीं हो सका. जिसकी सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दमकल पहुंच आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग पर काबू पाता न देख वीरपुर, सुपौल व अन्य जगहों से दमकल की पांच गाड़ियों के अलावे खेत में लगे बोरिंग से छह घंटे तक आग बुझाते रहे. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. सीओ आशु रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया है. कर्मी को भी भेजकर जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version