जमीन विवाद में फायरिंग, तीन लोग गिरफ्तार

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:03 PM

निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के झिंगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मरौना थाना क्षेत्र के झिंगवा निवासी सुखदेव यादव के पुत्र रामउदगार यादव, महेंद्र यादव व इंद्रदेव यादव शामिल है. इन पर घटना के बाद बुधवार को आर्म्स एक्ट के तहत मरौना थाना में कांड संख्या 129/24 दर्ज किया गया था. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान एक पक्ष से कई राउंड फायरिंग की गई थी. जबकि दूसरे पक्ष ने बचाव के उद्देश्य से पत्थरबाजी की थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. झिंगवा गांव के रामउदगार यादव और संतोष यादव के बीच 13 कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, और दोनों पक्षों को जमीन पर कोई गतिविधि करने से मना किया गया था. बुधवार को रामउदगार यादव अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर जोताई करने पहुंचे थे. इस पर संतोष यादव और उनके परिजनों ने विरोध किया. घटना से पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कर चुकी थी. लेकिन देर शाम रामउदगार यादव फिर से जमीन पर जोताई करने लगे. संतोष यादव ने जब विरोध किया तो रामउदगार यादव की ओर से फायरिंग की गई थी. मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फायरिंग मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version