10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

भविष्य में फांउडेशन द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर इन प्रतिभागियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा

सुपौल. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 ब्रहस्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल परिसर में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के विधिवत शुभारंभ किए जाने के पूर्व विद्यालय के समस्तप्रतिभागियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रबंधक राहुल आनंद, प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी एवं प्रशासक विश्वासचन्द्र मिश्र द्वारा ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में भारत स्काउट और गाइड द्वारा प्रवेश प्रशिक्षण के शिविर प्रधान जिला संगठन आयुक्त-सह-प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट गाइड संजय कुमार झा, सहायिका गुंजन कुमारी उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्काउट मास्टर केशव मिश्रा ने किया. शिविर प्रधान श्री झा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों को अनुशासन के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाना है. इस कार्यक्रम के जरिए उनको संकट के समय संयम से काम लेना भी सिखाया जाना समुचित है. बताते चलें कि इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को स्काउट एवं गाइड के नियम, ध्वजा वंदना, शिष्टाचार, सीटी संकेत, खोज आदि गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भविष्य में राष्ट्र धर्म के संवाहक बन मानवता के रक्षक बन सकें. प्राचार्य श्री तिवारी जी ने बताया कि स्काउट एवं गाइड कैम्प के दौरान छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की तालियां, तंबू लगाना आदि सीखेंगे तथा एक अच्छे नागरिक के गुण, टीम भावना व विपरीत परिस्थितियों में बगैर तनाव के जीवन व्यतीत करने जैसी आदतों को भी सीखेंगे. उन्होंने कहा कि स्काउट से जुड़ाव, हमारे व्यक्तित्व को निखारने के साथ ही मानवता, अनुशासन और देश सेवा की भावना को जागृत करने का काम करता है. विद्यालय प्रबंधक श्री आनंद जी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड सदैव अनुशासित रहकर किसी भी विषम परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे मन, वचन और कर्म से शुद्ध एवं सात्विक रहकर सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्य पूर्ण करते रहें. उन्होंने कहा कि शिविर के सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्वावलंबन और आत्मनिर्भर बनने का संदेश ही भविष्य का मूल मंत्र होना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक श्री मिश्रा कहा कि महान भविष्य द्रष्टा लार्ड बेडेन पावेल द्वारा स्थापित भारत स्काउट गाइड एक गैर राजनीतिक, स्वेच्छिक एवं धर्मनिरपेक्ष संगठन है. यह युवाओं के लिए उनके सुपष्ट लक्ष्य प्राप्ति का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. हमारे विद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य हमारे नौनिहालों को आत्म नियंत्रण और आत्म निर्भरता का पाठ पढ़ाते हुए एक भरोसेमंद और जिम्मेदार नागरिक बनाना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में धीमन चौधरी, निशा सहित सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही. वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड फाउंडेशन दिल्ली एवं सीबीएसई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी शिक्षिका निशा के नेतृत्व में विद्यालय के कुल साठ छात्र-छात्राओं के बीच ओएमआर आधारित हिन्दी विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. भविष्य में फांउडेशन द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर इन प्रतिभागियों को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें