एसएनएस महिला महाविद्यालय में फस्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

परीक्षार्थी मुख्य द्वार पर गहन जांच कराने के बाद ही अंदर प्रवेश कर रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 5:59 PM

सुपौल. सत्येन्द्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय में स्नातक फस्ट सेमेस्टर 2024 की परीक्षा कदाचार मुक्त में शुरू की गयी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी मुख्य द्वार पर गहन जांच कराने के बाद ही अंदर प्रवेश कर रहे थे. मुख्य द्वारा पर जांच के बाद परीक्षार्थियों अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी. केन्द्राधीक्षक प्रो अवनिंद्र कुमार सिंह स्वयं मुस्तैद होकर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के मिलान के बाद छात्रों को कैंपस में प्रवेश करवाते दिखे. परीक्षा नियंत्रक भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के डॉ शंकर प्रसाद मिश्र महाविद्यालय निरीक्षण के लिए आये. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन देखकर संतुष्ट नजर आये. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version