मछली व्यापारी के साथ मारपीट व छिनतई, पीड़ित ने थाना में की शिकायत
आवेदन के आलोक में पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
छातापुर छातापुर थाना क्षेत्र के खूंटी गांव स्थित नदी किनारे एक मछली व्यापारी का पांच क्विंटल मछली पानी में बहाने व मारपीट कर रूपये छीनतई का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी डहरिया पंचायत के चकला निवासी दिनेश मुखिया रविवार को थाना पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की. आवेदन में तीन लोगों को नामजद करते हुए समुचित कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. आवेदन के आलोक में पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. आवेदन में पीड़ित व्यापारी ने बताया है कि पांच क्विंटल मछली को जिंदा रखने के लिए खूंटी नदी में वह जाल से घेरकर पानी में रखा हुआ था. शनिवार की रात में मछली की रखवाली के लिए वह नदी किनारे ही डेरा डाले हुए थे. तीनों नामजद लोग अचानक उनके पास पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. फिर 10 किलो मछली मांगने पर उसे मछली दे ही रहे थे कि अचानक थ्रीनट सटा दिया और साथ से डेढ़ लाख रूपये छीन लिया. इस दौरान उनलोगों ने पानी में घेरकर रखे गए पांच क्विंटल मछली को जाल चीरकर बहा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर कई प्रकार की धमकी भी दी और मौके से भाग निकला. रविवार को आवेदन देने थाना पहुंचे पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे हुई घटना के बाद 112 नंबर पर डायल किया. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. देर रात पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर आवश्यक पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी के घर रेड भी किया. लेकिन वह घर से फरार बताया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि तीन लोगों को नामजद कर आवेदन दिया गया है. घटना की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है