बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में बुधवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से पांच परिवारों के कुल पांच घर जल कर राख हो गया. अगलगी की घटना में बलुआ पंचायत के सरपंच रामदास राय, पवन राय, हरिओम शंकर राय, मसोमात कुमदा देवी व लक्ष्मण राय के घर जले हैं. इस अगलगी में जरूरी कागजात, अनाज, फर्नीचर, बिजली उपकरण, नगद रुपये जलकर राख हो गया. वहीं आग में झुलसने से 03 खस्सी व 02 बकरी की मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि आग कैसे लगी, इसकी सही जानकारी नहीं मिली है. अग्नि पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे लोग खाना खा कर सो गये थे. इसी क्रम में मध्य रात्रि लगभग दो बजे उनके घर में आग लग गयी. सम्मिलित परिवार होने के कारण सबका घर पास में ही था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया. गृहस्वामी का नींद खुली तो देखा कि आग की लपटे फैलता जा रहा है. गृहस्वामियों के शोर मचाने के बाद घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और आग को काबू करने में जुट गये. लोगों ने अगलगी की सूचना बलुआ पुलिस को भी दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटा के मशक्कत के बाद ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार की ओर से आवश्यक कार्यवाई के लिए स्थानीय थाना सहित अंचल कार्यालय को लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है