14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के खलासी पर गोलीबारी मामले का हुआ पटाक्षेप : अंतरजिला गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस बरामद, दो बाइक जब्त

– एसपी ने निर्मली एसडीपीओ के नेतृत्व में की थी विशेष टीम गठित – एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस बरामद, दो बाइक जब्त सुपौल. समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बुधवार को एसपी शैशव यादव ने ट्रक लूट कांड मामले का खुलासा करते बताया कि गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से संलिप्त अपराधियों की पहचान की गयी. इसी क्रम में टीम के सदस्य निर्मली थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी एनएच 57 पर इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना सत्यापन के पश्चात टीम लीडर के सहयोग से उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में कौशलेन्द्र कुमार यादव मझौरा वार्ड नंबर 09, इन्द्रजीत कुमार क्योटापट्टी वार्ड नंबर 02, ललन कुमार राय कदमाहा वार्ड नंबर 02, श्याम कुमार यादव एवं रमेश शर्मा उर्फ तहलका छातापुर, वार्ड नंबर 10 थाना अन्धरामठ जिला-मधुबनी को एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, दो बाइक सहित हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में उक्त बदमाशों में से दो बदमाश ललन कुमार राय एवं इन्द्रजीत कुमार द्वारा निर्मली थानान्तर्गत 26 अगस्त को ट्रक के खलासी को गोली मारने की बात स्वीकार की गयी. अवैध हथियार बरामदगी के संदर्भ में निर्मली थाना कांड संख्या 152/2024 कर सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ राजू कुमार रंजन के अलावे थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार, पुअनि विकास कुमार, विजय कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. घटना से तीन दिन पहले ही जेल से निकला था इन्द्रजीत लूट की घटना से तीन पहले इन्द्रजीत यादव जेल से निकला था. उसका अपराध की दुनिया से पुराना रिश्ता रहा है. शराब तस्करी के मामले में वह जेल में बंद था. उसके खिलाफ नदी थाना कांड संख्या 74/21, नदी थाना कांड संख्या 117/23, नदी थाना कांड संख्या 61/24 दर्ज है. वहीं कौशलेंद्र यादव के खिलाफ नदी थाना कांड संख्या 36/19, नदी थाना कांड संख्या 81/22, नदी थाना कांड संख्या 88/23, अंधरामठ थाना कांड संख्या 07/23, अंधरामठ थाना कांड संख्या 117/24 दर्ज है. जबकि रमेश शर्मा के खिलाफ अंधरामठ थाना कांड संख्या 165/22, अंधरामठ थाना कांड संख्या 85/24, अंधरामठ थाना कांड संख्या 103/24, अंधरामठ थाना कांड संख्या 129/24 दर्ज है. 26 अगस्त को लूट की वारदात को दिया था अंजाम गौरतलब है कि निर्मली थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुख्य मार्ग मझारी पुल के समीप 26 अगस्त को एक गिट्टी लदे ट्रक चालक से लूट के दौरान गोलीबारी की थी. जिसमें ट्रक के सह चालक करीम शेख को गोली लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी सह चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त मामले में पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर पांच अंतरजिला गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. मामले की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक ने निर्मली एसडीपीओ राजू कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें