पांच नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल
थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार की रात विभिन्न कांडों के पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने गुरुवार की रात विभिन्न कांडों के पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि एसी-एसटी कांड संख्या 524/24 के नामजद फरार आरोपित नगर परिषद क्षेत्र के लतौना नंबर 12 में छापेमारी कर 52 वर्षीय मुकेश यादव, 58 वर्षीय बलदेव यादव एवं 55 वर्षीय सहदेव यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना कांड संख्या 151/24 के नामजद फरार आरोपित कुमयाही वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर 45 वर्षीय नवीन यादव और थाना क्षेत्र के करहरवा में छापेमारी कर रमेश कुमार उर्फ ललटू यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है