सुबह-सुबह चाय की चुस्की ले रहे पांच लोगों को स्कॉर्पियों ने कुचला, एक रेफर

चार जख्मी का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:06 PM

– चार जख्मी का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज त्रिवेणीगंज. एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने हाइवे किनारे एक चाय दुकान में घुस गयी. इस घटना में दुकान में सुबह-सुबह चाय की चुस्की ले रहे पांच लोग वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गये. दरअसल, थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 में पेट्रोल पंप के सामने एन एच 327 ई पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एनएच किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गयी. चाय दुकान में घुसने के बाद वहां एक पेड़ से टकरा गई. जिस कारण चाय पी रहे लोगों की जान बच गयी. इस घटना में दुकान मालिक नागेंद्र साह की जान तो बच गयी, लेकिन उनको भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. बाइक में ठोकर मारते दुकान में घुसा वाहन स्थानीय लोगों ने बताया कि जदिया की ओर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो त्रिवेणीगंज की ओर आ रही थी. जहां एक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर एन एच 327ई के किनारे संचालित चाय दुकान में घुस गयी. चाय दुकान में चाय की चुस्की ले रहे करजाइन थाना क्षेत्र के मोतीपुर फ़कीरना निवासी गणेशी राय का 35 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर वार्ड नंबर 19 निवासी लक्ष्मी साह का 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र साह और कुशेश्वर साह का 26 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार, त्रिवेणीगंज स्थित क्रेडिट ग्रामीण लिमिटेड ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी पूर्णिया जिले के चंपानगर निवासी विनोद यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार और बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र निवासी मंगल किस्कू के 42 वर्षीय पुत्र पप्पू किस्कू जख्मी हो गए. जख्मी को अस्पताल में कराया गया भर्ती सभी जख्मी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के गंभीर रूप से जख्मी महेंद्र साह को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं भीड़ का फायदा उठा कर स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. त्रिवेणीगंज स्थित क्रेडिट ग्रामीण लिमिटेड ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी गौतम कुमार बाइक से त्रिवेणीगंज से अपने घर चंपानगर रहे थे. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version