जंगली सुअर के हमले से पांच लोग जख्मी, लोगों में भय का माहौल

जंगल सुअर के दस्तक देने के बाद से इलाके के लोग डरे-सहमे हुए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:50 PM

छातापुर राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणै वार्ड संख्या एक में रविवार अपराह्न जंगली सुअर के हमले में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे 68 वर्षीय वृद्ध कुशुमलाल साह ने बताया कि अपराह्नकाल भोजन के बाद वे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी अचानक से जंगली सुअर ( बनैया सुअर) आ गया और उन पर हमला कर दिया. बड़े-बड़े दांत वाले जंगली सुअर को देखकर वह भयभीत हो गए और वहां से किसी तरह भागकर जान बचाये. हमले में विनोद साह 50 वर्ष, देवनंदन शर्मा 72 वर्ष के अलावे एक महिला सहित कई लोग जख्मी हुए हैं. बताया कि जंगली सुअर को पहली बार इस इलाके में देखा गया है. जंगल सुअर के दस्तक देने के बाद से इलाके के लोग डरे-सहमे हुए हैं. इस संदर्भ में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि वन विभाग को मामले की जानकारी दी जा रही है. जंगली सुअर के धड़-पकड़ के लिए विभागीय समन्वय बनाकर वे खुद भी स्थल पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version