ऑटो पलटने से तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी, रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:25 PM

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर मंगलवार को एक नील गाय के अचानक सामने आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो पर सवार तीन महिला समेत सभी पांच लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी जख्मियों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आलोक रंजन ने सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना में जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया वार्ड नंबर 3 निवासी संजय राम की 40 वर्षीया पत्नी कला देवी, मिथिलेश राम की 26 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी, फेकनारायन राम की 32 वर्षीया पत्नी संगीता देवी, गुड़िया वार्ड नंबर 5 निवासी बासुदेव यादव का 42 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र यादव, गुड़िया पंचायत के बतहबा वार्ड नंबर 13 निवासी महेश्वरी यादव का 50 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र यादव शामिल है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि ने गंभीर रूप से जख्मियों में शामिल 03 महिला और एक पुरुष को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया. त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि दुर्घटना का मूल कारण क्या था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version