Supaul news: बिहार के सुपौल में प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत में एक पांच वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गयी है. हराबाध निवासी नरेश यादव का लड़का सत्यम अपने घर से पश्चिम नहर के पुल के पास खेत में काम कर रहे बड़े पापा अमरेंद्र यादव के पास गया था. जहाँ नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई
पैर फिसलने से नहर में गिरा मासूम
जानकारी अनुसार हराबाध निवासी नरेश यादव का पांच वर्षीय लड़का सत्यम अपने घर से पश्चिम नहर के पुल के पास खेत में काम कर रहे बड़े पापा अमरेंद्र यादव के पास गया था. वहीं कुछ बच्चों के साथ नहर पर ही खेलने लगा. उसी क्रम में सत्यम का पैर फिसल जाने से वह नहर में गहरे पानी में चला गया. लेकिन उसको पानी में गिरते किसी बच्चे ने नहीं देखा. जब कुछ समय बाद अमरेंद्र ने बच्चे की खोज की तो सत्यम कहीं नहीं मिला.
खोजबीन करने पर नहर में मिली लाश
उसकी खोज की जाने लगी. सत्यम के खोने की खबर बाजार में काम के लिए आये उसके पिता नरेश यादव को हुई तो वे भी बाजार से घटना स्थल पहुंच पानी में डूबने की शंका से नहर में खोज करने लगे. खोज करने के दरम्यान पुल से दक्षिण गहरे पानी में सत्यम की लाश मिली. बच्चे की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. परिवार के सभी लोग भी रोते बिलखते नहर पुल के पास पहुंच गये.
तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था लड़का,परिजनों में मचा कोहराम
मासूम बच्चे की लाश से लिपट कर मां बेबी कुमारी को रोता देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गयी. सत्यम तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था. घटना की खबर सीओ आशू रंजन और पुलिस को मिलते ही वे सभी मृतक के घर पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली. पूर्व प्रमुख रमेश यादव, पंचायत के मुखिया प्रताप विराजी सहित सरपंच मो मजीद अंसारी भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच ढाढ़स बंधाया. परिवार के लोगों ने मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए.