कोरियापट्टी पश्चिम में ध्वजारोहण व धर्म संसद का हुआ आयोजन

संसार में इंसान एक मात्र जाति है और मानवता इंसान का सबसे बड़ा धर्म है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:44 PM

– भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सर्वोत्तम प्रहरी है लोकगाथा भगैत त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 07 में सोमवार को अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा व अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासभा के तत्वावधान में 62वां वार्षिक महाधिवेशन सह जिला सम्मेलन हेतु विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण उपरांत ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर मुख्य महंत जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन किया गया. धर्म सभा का संचालन करते हुए महासभा प्रवक्ता डॉ अमन कुमार ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक शुद्धता के लिए भगैत वरदान साबित हो रही है. जीवन में सुख शांति से जीने के लिए धर्म है. धर्म आपसी सद्भाव एवं एकता का प्रतीक है. सनातन धर्म सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुमकम की भावना से ओत-प्रोत है. डॉ कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बुद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा और सिख धर्म से आनन्द व पवित्रता को अपनाने की आवश्यकता है. सभी को मिलाकर ही आदर्श समाज की स्थापना किया जा सकता है. कहा कि संसार में इंसान एक मात्र जाति है और मानवता इंसान का सबसे बड़ा धर्म है. जिस व्यक्ति के अंदर इंसानियत नहीं है, वह किसी भी धर्म व जाति को अपनाने के लायक नहीं है. मुख्य महंत जागेश्वर यादव ने कहा कि भक्ति का अर्थ केवल ईश्वर का नाम रटना मात्र नहीं है बल्कि ईश्वर के ज्ञान, न्याय, दया, परोपकार आदि गुणों को धारण कर उसका ध्यान करना भक्ति है. उपमहंत सिकन्दर यादव व वार्षिक सभापति ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि भगैत भारतीय संस्कृति और सभ्यता की सर्वोत्तम प्रहरी है. लोकगाथा भगैत सम्पूर्ण समाज की धरोहर है. आचार्य रामजी यादव ने कहा कि ईश्वर ने धरती पर आम आवाम के साथ मिलकर अच्छे-अच्छे काम करने के लिए भेजा है. वार्षिक मंत्री शत्रुघ्न यादव ने कहा कि इंसान को धर्म का सही मर्म समझना आवश्यक है. धर्म के नाम पर तांडव कहीं से भी उचित नहीं है. कार्यक्रम में महासभा सचिव सत्यनारायण यादव, कोषाध्यक्ष धनिक लाल यादव, मासिक सभापति उमेश यादव, संतोष यादव,डोमी यादव, अनंत यादव,उपमुखिया सजेन यादव, बलिहारी यादव,महात्मा गजेन्द्र यादव,परमानंद कुमार पप्पू, महेन्द्र यादव, उमेश यादव, भूमी यादव, संजय यादव, मालाधारी कीनू यादव एवं उनकी धर्म पत्नी सियावती देवी, अशोक कुमार यादव, चंद्रकिशोर कुमार, किशुनदेव यादव, शिव नारायण पोद्दार, नागेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version