महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की जयंती पर किया गया झंडारोहन
जयंती समारोह में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी पहुंचे
– आगामी 15 फरवरी से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का होगा आयोजन छातापुर. मुख्यालय स्थित संतमत योगाश्रम में शुक्रवार को महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 105वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. स्वामी सुशीलानंद बाबा के सानिध्य में आयोजित जयंती समारोह में बड़ी संख्या में धर्मावलंबी पहुंचे. इस अवसर पर स्वामी सुशीलानंद बाबा के सानिध्य में योगाश्रम परिसर के समीप विधिवत पूजन एवं मंगलाचरण वेदमंत्र के साथ झंडारोहन किया गया. संतमत सत्संग का सप्तदिवसीय भव्य आयोजन के निमित्त यह झंडारोहन हुआ है. इस मौके पर हर्षोल्लास माहौल में विभिन्न मतों के अनुयायी व धर्मप्रेमी मौजूद थे. संतमत सत्संग कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी भगत ने बताया कि आगामी 15 से 21 फरवरी तक संतमत सत्संग का सप्तदिवसीय भव्य आयोजन ( श्रीमद्भागवत महापुराण कथा) होने जा रहा है. संतसेवी जी महाराज के जयंती के पावन अवसर पर सप्तदिवसीय आयोजन के निमित्त झंडारोहन किया गया. आयोजन में हरिपुर कला हरिद्वार के स्वामी श्री गुरूनंदन जी महाराज मुख्य वक्ता के रूप में पधार रहे हैं. बताया कि संतसेवी जी के जयंती के अवसर पर शुक्रवार को दो सत्रों में अध्यात्मिक भजन कीर्तन, स्तुति प्रार्थना, ग्रंथपाठ, प्रवचन व आरती किया गया. तत्पश्चात आयोजित भंडारा में सैकडों धर्मप्रेमी महिला एवं पुरुष शामिल हुए. मौके पर अरविंद भगत, सीताराम मंडल, शालीग्राम पांडेय, राजेंद्र बहरखेर, ललितेश्वर पांडेय, डा क्रांति गांधी, शिवलाल यादव, विजय भगत, रामस्वरूप सिंह, रमेश साह, बैजनाथ दास, उपेंद्र लहौटिया, काली प्रसाद यादव, उपेंद्र भगत, गणपत मेहता, डॉ शिवशंकर भगत, कैलु सिंह, छोटेलाल सिंह, उपेंद्र सिंह, सुशील कर्ण, नारायण चौधरी, बबलू दास, राजीव भगत राजु, प्रकाश भगत, वीरेंद्र साह मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है