बाबा पीठ कर्णपुर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण आज
भवन के निर्माण का भूमि पूजन भी इसी दिन संपन्न होगा. जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा
सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बाबा पीठ कर्णपुर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इस महायज्ञ के निमित्त 14 नवंबर की सुबह 6:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरुदेव पंडित जिवेश्वर मिश्र मौजूद रहेंगे. महायज्ञ के लिए आने वाले आचार्य पंडितों के आवास हेतु एक नए भवन के निर्माण का भूमि पूजन भी इसी दिन संपन्न होगा. जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. ध्वजारोहण और भूमि पूजन कार्यक्रम में एमएलसी अजय कुमार सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, विजय पासवान, गणेश कुमार सिंह समेत सुपौल नगर, कर्णपुर, मल्हनी, परसरमा, एकमा, वीणा और सुखपुर के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, और धर्मप्रेमी शामिल होंगे. इस अवसर पर यज्ञ का शंखनाद कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया जायेगा. महायज्ञ की तिथि और उद्देश्य गुरुदेव पंडित जिवेश्वर मिश्र ने जानकारी दी कि यह सहस्त्र चंडी महायज्ञ चैत्र नवरात्रि के दौरान 30 मार्च 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा. यज्ञ का उद्देश्य समस्त मानव कल्याण, आध्यात्मिक चेतना का विकास, मानसिक शांति और भौतिक उन्नति को प्रोत्साहित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है