प्रतापगंज गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. जिसमें बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ आशु रंजन, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, पुअनि राजेश्वर कुमार, बीएओ सुभाष कुमार, बीसीओ सीतेश कुमार झा सहित गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि एवं सभी माध्यमिक और मध्य विद्यालय के एचएम उपस्थित थे. बैठक में सर्व सम्मति से अन्य वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही गयी. चिन्हित 17 सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के लिए समय का निर्धारण किया गया. झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुबह 8.05 से प्रारंभ किया जायेगा. विभिन्न स्कूलों से प्रभात फेरी, झांकी और पब्लिक हाई स्कूल के मैदान पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया. बैठक में पुरानी परंपरा अनुसार कृषि और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो व्यक्ति का चयन कर उन्हें सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. बीडीओ श्री मिश्रा और पूर्व प्रमुख श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चयन समिति का भी गठन किया जायेगा. बीडीओ ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों सहित गैर सरकारी संस्थानों के लोगों से कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी अपने अपने संस्थानों की साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है