स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट वितरित
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं. इनके पढ़ाई में संसाधन बाधक नहीं हो सकता है
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के मॉडल प्राथमिक विद्यालय केवला में मंगलवार को कक्षा पांच में नामांकित छात्र -छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया. मालूम हो कि इससे पहले भी किट वितरण किया गया था . लेकिन भारी बारिश के कारण बच्चे उपस्थित नहीं हो सके थे. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं. इनके पढ़ाई में संसाधन बाधक नहीं हो सकता है. शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि सरकारी विद्यालय में बहुत से गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों के अभिभावक पैसों की कमी के कारण अपने बच्चे को सही समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा बच्चों को किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है. इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. विद्यालय के शिक्षक निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लगातार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है. आने वाले समय में शिक्षा के नये आयाम बिहार की नई पहचान बनेगा. शिक्षक मो अरबाज आलम और अवधेश कुमार ने बच्चों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एफएलएन किट में एक स्कूल बैग, पेंसिल, इरेजर, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, पानी बोतल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है. मौके पर शिवानी कुमारी, रेखा कुमारी, संदीप कुमार, दिलखुश कुमार, पल्लवी कुमारी, राकेश कुमार, सुजन कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, रानी कुमारी, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है