Flood In Bihar: सुपौल में कोसी और तिलयुगा नदियों का रौद्र रूप, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Flood In Bihar: बिहार के सुपौल में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ आ गई है. एक तरफ सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल में कोसी अपने रौद्र रूप में दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल सड़क पर डगमारा के पास लोहे के पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

By Anshuman Parashar | September 28, 2024 4:25 PM

Flood In Bihar: बिहार के सुपौल में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. नेपाल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ आ गई है. एक तरफ सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल में कोसी अपने रौद्र रूप में दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल सड़क पर डगमारा के पास लोहे के पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पर पानी के तेज बहाव होकर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं.

बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया

सुपौल जिला में भारी बारिश के कारण तिलयुगा नदी भी उफान पर है. तिलयुगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल रोड पर डगमारा के पास लोहा पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं. यह स्थिति कम होने वाला नहीं हैं क्योंकि नेपाल में 36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया

सुपौल में कोसी नदी में जलस्तर में वृद्धि और भीमनगर बराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. साथ हीं तटबंध के भीतर स्थित स्कूलों को बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version