9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोशी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

कोशी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

कोशी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, मौजहा पंचायत के तीन वार्ड में आक्रामक दिख रही कोशी फोटो- 21, 22 कैप्सन – किशनपुर प्रखंड के सुजानपुर में पहुंचा पानी, कोशी बराज. प्रतिनिधि, सुपौल बाढ़ काल अवधि में कोशी नदी का जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ता है तो तटबंध के भीतर बसे लोग व जल संसाधन विभाग के अभियंता चौंकस हो जाते हैं. नदी की प्रकृति पर दोनों लोग नजर बनाए रखते हैं. वहीं प्रभावित लोग बराज पर नदी के जलस्तर का अवलोकन करने लगते हैं. बीते दिन बढ़े नदी के जलस्तर की वजह से तटबंध के भीतर बसे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. कई गांव में नदी आक्रामक हो गयी है. जहां लोगों का घर कटाव की जद में है. किशनपुर प्रखंड के मौजहा पंचायत के तीन वार्ड में कटाव जारी है. जबकि बीते पांच दिनों उक्त पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन घर नदी में विलीन हो चुके हैं. वहीं ढ़ाई दर्जन घर को अपने आगोश में लेने के लिए नदी आक्रामक दिख रही है. पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल है. पंचायत के लोगों के आवागमन के लिए अब तक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण बाढ़ पीड़ितों को ऊंचे स्थान पर जाने में भाड़े के नाविकों को अधिक राशि देने की विवशता बनी है. सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत के नकटा, सितुहर, नया टोल, बलवा पंचायत के बलवा, परियाही, लालगंज, घुरण पंचायत के सोकेला, निर्मली, किशनपुर प्रखंड के मौजहा, नौआबाखर, दुबियाही व दिघिया गांव के दर्जनों गांव में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गये हैं. जहां लोगों को आवागमन के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी महसूस हो रही है. खासकर पशुपालकों के लिए पशु के चारे की व्यवस्था करना कठिन हो गया है. बिजली की अनियमितता की वजह से भी लोग परेशान हैं. मरौना प्रखंड के दर्जनों गांव में भी बाढ़ के हालात देखने को मिल रहा है. वहीं नेपाल से बह कर आने वाली खारो, जीता व तिलयुगा नदी बारिश की वजह से उफान पर है. नदी का पानी सीमावर्ती इलाके के कुनौली स्थित पासवान टोला को अपने जद में ले लिया है. जहां सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी प्रवाहित हो रहा है. जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नेपाल प्रभाग में जैसे ही बारिश होती है, कोशी नदी का जलस्तर बढ़ने लगता है. हालांकि मानसून काल में भारतीय प्रभाग में अपेक्षाकृत बारिश नहीं हुई है, बावजूद कोशी की सहायक नदियां लबालब हो गयी है. संध्या 06 बजे कोशी नदी का डिस्चार्ज कोशी बराज पर 01 लाख 75 हजार 670 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में नदी का जलस्तर 01 लाख 07 हजार क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया. नदी के पानी के डिस्चार्ज के लिए बराज के 23 फाटक खोले गये हैं. जल संसाधन विभाग की सूचना के अनुसार दोनों तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. कहीं से भी किसी स्पर पर नदी का दबाव नहीं बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें