सुपौल में भूख हड़ताल पर बैठे एक हजार जवान, खराब खाना देने के आरोपी कमांडेंट को हटाने की मांग

Food Poisoning: रविवार को नाश्ते में पूरी, जलेबी और चने की सब्जी खाने के बाद ढाई सौ से अधिक जवानों की तबीतय बिगड़ गई थी. अब इस मामले में आरोपित कमांडेंट को हटाने की मांग करते हुए BSAP के करीब एक हजार चिलचिलाती धूप में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

By Ashish Jha | August 19, 2024 2:05 PM
an image

Food Poisoning: सुपौल. खराब खाना खाने के बाद सुपौल में बीमार हुए बीएसएपी के जवानों का मामला गंभीर होता जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के करीब एक हजार जवान सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. रविवार को नाश्ते में पूरी, जलेबी और चने की सब्जी खाने के बाद ढाई सौ से अधिक जवानों की तबीतय बिगड़ गई थी. अब इस मामले में आरोपित कमांडेंट को हटाने की मांग करते हुए BSAP के करीब एक हजार चिलचिलाती धूप में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

कमांडेंट को हटाने की मांग पर अड़े

भूख हड़ताल पर बैठे जवान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के कमांडेंट को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. जवानों का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेहत खराब क्वालिटी का खाना दिया जाता है. अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जवानों का आरोप हैं कि उन्हें जहर मिला खाला परोसा गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उनकी जान जाते-जाते बची है. आरोप है कि उनके खाने में सल्फास मिलाया गया था. हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. प्रदर्शनकारी जवान अभी ट्रैनिंग में हैं. ट्रेनिंग पूरी होते ही डिपार्टमेंटल परीक्षा देने के बाद एसआई बनाए जाएंगे.

Exit mobile version