18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन से 263 बोतल विदेशी शराब व बीयर बरामद, तस्कर फरार

थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके बाद राघोपुर पुलिस ने बरामद शराब की गिनती कर गाड़ी को कब्जे में लेकर राघोपुर थाना पहुंची, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

राघोपुर. पुलिस ने गुरुवार की संध्या थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मोहन लाल उच्च विद्यालय के समीप से एक लग्जरी गाड़ी बीआर 50पी 0939 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड का कुल 263 बोतल शराब व बीयर बरामद किया है. जिसमें किंगफिशर ब्रांड का 59 बोतल और रियल गोल्ड 5000 ब्रांड का 60 बोतल बियर सहित मेकडोवेल ब्रांड का चार कार्टून में 375 एमएल वाला 96 बोतल तथा एक कार्टून में 180 एमएल वाला 48 बोतल विदेशी शराब शामिल है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी दौलतपुर की ओर जा रही है, जिसमें शराब लदा हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस ने दौलतपुर स्थित 2 मोहन लाल उच्च विद्यालय के समीप पहुंची तो देखा कि विपरीत दिशा से एक सफारी आ रही थी. जिसे रुकने के लिए इशारा किया गया तो पुलिस वाहन को देखकर गाड़ी खड़ा कर दिया और गाड़ी से दो व्यक्ति निकलकर भागने लगे. जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों लोग खेत में पानी और कीचड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति वहां पहुचा, जिसने अपना नाम पुअनि संजय कुमार यादव बताया. उसने जानकारी दी कि वह वर्तमान में घुरना (अररिया) में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित है. बताया कि वह अपने थाना क्षेत्र से ही उक्त सफारी गाड़ी का पीछा करते आ रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके बाद राघोपुर पुलिस ने बरामद शराब की गिनती कर गाड़ी को कब्जे में लेकर राघोपुर थाना पहुंची, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें