दो दिन बाद वापस लौटे वन पदाधिकारी, नहीं दिखा तेंदुआ, अगले दो दिनों तक लगा रहेगा पिंजरा

लगातार दो दिनों तक वन विभाग की चार अलग अलग टीम रेसक्यू कर रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:12 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के रानीगंज वार्ड नंबर 02 में मंगलवार की शाम तेंदुआ ने चार लोगों को घायल कर दिया था. जिसके बाद लगातार दो दिनों तक वन विभाग की चार अलग अलग टीम रेसक्यू कर रही थी. जिसे गुरुवार तक मात्र निराशा हाथ लगी. गुरुवार को भागलपुर वन पर्यावरण विभाग के टेंकुलाइजर गन के विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात तेंदुआ लोगों के घर में घुसा हुआ था. जिस प्रकार घर के वेंटीलेटर को तोड़कर भागा है. अब दो दिनों के बाद हमलोग निश्चिन्त हैं कि इस प्रकार के मामले में तेंदुआ भाग गया होगा. पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार यहां चार टीम के 50 से अधिक सदस्य के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे. स्पष्ट है कि तेंदुआ कहीं से भटककर यहां आया था. बताया कि अभी दो दिनों तक ट्रेप केज लगा रहेगा. विभाग के लोग भी यहां रहेंगे. अगले 48 घंटे तक अलर्ट मोड में रहेंगे. वन क्षेत्र पदाधिकारी, वन पाल, वनरक्षी, केटल गार्ड सभी लोग यहां रहकर एक्टिव मोड में बने रहेंगे. निगरानी अभी बंद नहीं होगी. चिन्हित स्थल के पांच किलोमीटर की दूरी में इनफार्मेर को लगाया जाएगा. ताकि इस प्रकार की किसी भी प्राणी को यदि देखा जाता है तो इसकी तुरंत सूचना दी जा सके. ताकि समय रहते त्वरित कार्रवाई की जा सके. वीरपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2:10 बजे उक्त चिन्हित जगह पर पटाखे भी जलाये गए हैं. लेकिन तेंदुआ को लेकर किसी भी प्रकार की हलचल नहीं देखी गई है. फॉरेस्ट चौकी की रखी गई मांग मौके पर मौजूद वीरपुर वनक्षेत्र के कर्मियों ने विशेषज्ञ से क्षेत्र के कटैया समेत अन्य जगहों पर फॉरेस्ट चौकी स्थापित करने की मांग की. कर्मियों का कहना था कि पूर्व में नेपाल से आने वाले हाथियों को रोकने के लिये जो संयंत्र लगाये गए थे. वह संयंत्र पूरी तरह खराब हो चुके हैं. हाल के वर्षों में नेपाल या अन्य रास्तों से हाथी के अलावा अन्य जंगली जानवर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है. जिससे जान माल के नुकसान का भय रहता है. लिहाजा सीमावर्ती इलाके में कम से कम दो फॉरेस्ट चौकी की आवश्यकता है. विशेषज्ञ संदीप कुमार ने कहा कि इसके लिए स्थानीय सीओ से मदद लेकर चौकी को स्थापित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version