सुपौल. पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा है. मालूम हो कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने रविवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत बाज़ितपुर, गौनाहा पंचायत में शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पूर्व मुखिया राजदेव सरदार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व मुखिया है. जो पंचायत भवन को अतिक्रमण कर शराब भंडारण करता था. उत्पाद टीम ने लगभग 82 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया. पूर्व मुखिया ने अपराध को स्वीकार किया है. बताया कि उक्त शराब हरियाणा की है. अरुणाचल प्रदेश के रास्ते इसे लाया गया. बताया कि शराब का रैपर देख नकली प्रतीत हो रहा है. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. बताया कि पूर्व मुखिया द्वारा काफी समय पंचायत भवन का कब्जा कर शराब की तस्करी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है