राघोपुर. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा का सिमराही में मंगलवार की संध्या भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अभी पूरे देश में भाजपा का संगठन महापर्व चल रहा है. इसी सिलसिले में बिहार सरकार के पूर्व पीएचईडी मंत्री व बेनीपट्टी के लोकप्रिय विधायक विनोद नारायण झा संगठन महापर्व को लेकर मधेपुरा संगठन की समीक्षा कर अपने गांव लौट रहे थे, इसी क्रम में सिमराही नगर स्थित भाजपा नेता छातापुर विधानसभा प्रभारी प्रो बैद्यनाथ भगत के आवास पर पहुंचे. जहां नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अंग वस्त्र एवं पुष्प से भव्य स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसके देवतुल्य कार्यकर्ता हमेशा सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह गरीब कल्याण योजनाओं का संचालन हो रहा है एवं देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. ऐसा लगता है कि भारत बहुत जल्द विश्व गुरु बनेगा. मौके पर नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया, शक्ति केंद्र प्रमुख मोनू कर्ण, हरिपुर के पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है