जेपी सेनानी चंद्र प्रकाश झा के निधन पर पूर्व सांसद ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व सांसद आनंद मोहन सोमवार को नगर पंचायत सिमराही के धर्मपट्टी गांव पहुंचकर सिमराही निवासी सह जेपी आंदोलन के सेनानी दिवंगत प्रकाश चंद्र झा को श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:48 PM

राघोपुर. पूर्व सांसद आनंद मोहन सोमवार को नगर पंचायत सिमराही के धर्मपट्टी गांव पहुंचकर सिमराही निवासी सह जेपी आंदोलन के सेनानी दिवंगत प्रकाश चंद्र झा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने दिवंगत सेनानी प्रकाश झा के तस्वीर पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. पूर्व सांसद ने कहा कि जेपी सेनानी सह दिवंगत प्रकाश झा ताउम्र समाजसेवा कार्य में जुड़े रहे. कहा कि यह सिमराहीवासियों सहित सभी जेपी सेनानियों के लिए अपूरणीय क्षति है. मालूम हो कि करीब दो सप्ताह पूर्व सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी सह जेपी सेनानी रहे 78 वर्षीय प्रकाश चंद्र झा का आकस्मिक निधन हो गया था. मौके पर शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, महेन्द्र गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, त्रिदीप सेन, समरेंद्र प्रताप सिंह, तारानंद यादव, नागेंद्र सिंह, प्रकाश मिश्र, ललित मिश्र, हृदय मिश्र, रमेश मेहता, तेतर मुखिया, रूपेश ठाकुर, बदरी मंडल, सुरेश ठाकुर, अभयकांत झा, राजीव ठाकुर, मंगेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र नारायण सिंह, सियाराम सिंह, बुच्ची गुप्ता, हेमकांत झा, शिवकुमार अग्रवाल, कुमोद झा, बमबम झा, विरेन्द्र दास, धीरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version