क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री का हुआ स्वागत

स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करना व उनका उत्साहवर्द्धन करना उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:30 PM

रतनपुर. भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे का क्षेत्र भ्रमण के दौरान रतनपुर नया बाजार में पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंटू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूलमाला, पाॅग व अंगवस्त्र भेंटकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के सम्मान में उनका जन्म शताब्दी देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आगामी 25 दिसंबर को गांधी मैदान पटना में आयोजित राज्य स्तरीय अटल-मालवीय सम्मेलन एवं अटल सम्मान कार्यक्रम में सभी को आने का आह्वान करने आए हैं. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करना व उनका उत्साहवर्द्धन करना उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल बहुमत के साथ बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है. इस दौरान सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दो हजार करने सहित बुजुर्गों को अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ज्ञापन भी दिया. इस मौके पर गुलटेन यादव, धीरेन्द्र मिश्र, अरुण मिश्र, संजय कुमार मुन्ना, बबन कुमार मेहता, अधिवक्ता कमलेश कुमार, संजीव रंजन झा, राजेंद्र मंडल, बिनोद मंडल, अरविंद मेहता, हरि चौपाल, वकील ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version