हंसवाहिनी विद्यासागर के 37 वें स्थापना दिवस का हुआ समापन

समापन के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:55 PM

निर्मली. हंसवाहिनी विद्यासागर के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन मंगलवार को किया गया. समापन के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. जिसमें निदेशक ने कहां की विद्यालय के 37 वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता, कल्चरल प्रोग्राम और मंगलवार को फ्लावर्स शो इवेंट का आयोजन किया गया. पर्यावरण हरियाली व जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बच्चों के बीच हैंड मेड गुलदस्ता में लगा फूल पॉट प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा किया गया. साथ ही साथ तीन दिवसीय खेल कूद, कल्चरल प्रोग्राम , फ्लावर्स शो इवेंट और पूरे एकेडमिक सेशन के सभी क्लास के विजेता को बधाई दिए गए. मौके पर विद्यालय के फाउंडर राम प्रकाश साहू , डांस शिक्षक शाहनवाज, भावना , अनुपम समेत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version