पंचायत सरकार भवन का किया गया शिलान्यास
विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T13-44-32-1024x768.jpeg)
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 05 में शनिवार को 02 करोड़ 88 लाख 30 हजार की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और ईंट का नींव रखकर किया. मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों चलाकर सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भपटियाही पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होने से पंचायत के लोगों को जाति, आवासीय, आय सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र और पंचायत स्तरीय कार्यों का निपटारा पंचायत सरकार भवन में किया जाएगा. जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, बीडीओ अच्युतानंद, भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, मुखिया राजेंद्र साह, सरपंच विजय मंगरदैता, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार मुखिया ,शिवराम यादव सुभाष कुमार यादव, नवीन अरगरिया, अनिल कुमार, संजय मेहता, रामेश्वर मेहता, राजबल्लभ मालाकार सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है