12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पंचायतों में मनरेगा योजना से खेल मैदान का किया गया शिलान्यास

सभी पंचायतों में 9.62 लाख की लागत से बनेगा खेल मैदान

– सभी पंचायतों में 9.62 लाख की लागत से बनेगा खेल मैदान सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही और ढोली पंचायत में मंगलवार को मनरेगा योजना से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. भपटियाही पंचायत में बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के प्रांगण में 09 लाख 62 हजार की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, बीएन कॉलेज भपटियाही के प्राचार्य सूर्य नारायण मेहता, पंचायत समिति सदस्य रमेश मुखिया, सरपंच विजय मंगरदैता ने संयुक्त रूप से ईंट रखकर व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. मनरेगा के कनीय अभियंता योगेंद्र पासवान ने बताया कि बीएन कॉलेज इंटर कॉलेज भपटियाही में 09 लाख 62 हजार की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया है. जिसमें रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हाई जम्प, स्टोर रूम बनाया जाएगा. इस मौके पर पीटीआई अशोक चौधरी, रोजगार सेवक कमाल अहमद रामेश्वर मेहता सहित अन्य वार्ड सदस्य और पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं ढोली पंचायत में मध्य विद्यालय ढोली के प्रांगण में भी 09 लाख 62 हजार रुपये की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर ढोली पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें