जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में छठ घाट निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:23 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड 07 में मंगलवार को ढाठा पोखर में छठ घाट का शिलान्यास पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, विष्णुदेव यादव, सरपंच प्रयाग शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर पासवान ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ईंट रख कर किया. इस मौके पर जेई नीरज कुमार निराला ने बताया कि छठ घाट का निर्माण ष्ठम वित्त आयोग से 140 फीट की लंबाई में 14 लाख लाख 14 हजार की लागत से कराया जाएगा. कहा कि छठ घाट के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से कराया जाएगा. छठ घाट का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. गांव के नजदीक के पोखर में छठ घाट बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इस मौके पर मो फरमूद, जयनारायण यादव, महेंद्र यादव, अरुण यादव, रामटहल पासवान, सदानंद पासवान, विजय कुमार मंडल, दुर्गी मंडल, नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version