कुसहर में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ शिलान्यास

सरकारी जमीन नहीं नहीं होने के स्थिति में निजी जमीन को चिह्नित करने की बात कही गई थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:15 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के कुसहर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में शुक्रवार को मुखिया अफजल आलम उर्फ बंटी और बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से 4.58 लाख की लागत से बनने वाले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का शिलान्यास किया. उक्त मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य रहमतुल्लाह, अमर कुमार, ऋतु देवी, जमींदाता शेख जमील, इरशाद, सुभान, आदि मौजूद थे. भवन के शिलान्यास के बाद पंचायत के मुखिया अफजल आलम उर्फ बंटी ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के टीसीपी भवन में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमे प्रत्येक पंचायत मे सरकारी भूमि को चिह्नित करने की बात कही गई थी. सरकारी जमीन नहीं नहीं होने के स्थिति में निजी जमीन को चिह्नित करने की बात कही गई थी. ताकि प्रत्येक पंचायत में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भवन का निर्माण किया जा सके. शुक्रवार को बीडीओ की मौजूदगी में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का शिलान्यास किया गया. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के दो अलग अलग पंचायत संस्कृत निर्मली और कुसहर में 04 लाख 58 हजार कि राशि से मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version