आंगनबाड़ी के मॉडल भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
जेई ने बताया भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 05 में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 129 के मॉडल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद, मुखिया श्याम कुमार यादव सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से नींव रखकर और नारियल फोड़कर किया. जेई पप्पू कुमार ने बताया कि षष्टम वित्त आयोग के तहत 13 लाख 23 हजार की लागत से मॉडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा. शिलान्यास समारोह के मौके पंचायत सचिव जय कुमार यादव, जय नारायण यादव, नरेश सरदार, आंगनबाड़ी सेविका भारती कुमारी, लक्ष्मी राम, विद्यानंद राम, मिश्रीलाल सरदार, रतन साह, गुलाम मंडल सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है