44 करोड़ की लागत से बनेगा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय निर्मली का भवन, हुआ शिलान्यास

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह, डीएम कौशल कुमार सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 6:42 PM

निर्मली. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार की संध्या 44 करोड़ की लागत से बनने वाले वातानुकूलित 15 कोर्ट भवन, इम्युनिटी सेंटर, 180 कैदी के लिए हाजत, पुस्तकालय आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सह सुपौल जिला न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह, डीएम कौशल कुमार सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण के लिए ईंट रखी और शिलालेख को ओपन कर नारियल फोड़ा. हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज राजीव राय ने भवन निर्माण के ईई, कार्य एजेंसी पीसीआर बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद (यूपी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 दिसम्बर 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर सुपुर्द करने की बात कही, ताकि उद्घाटन कर शीघ्र ही न्यायालय कार्य आरंभ किया जा सके. भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने डीएम कौशल कुमार अधिवक्ताओं से मिल आश्वस्त किया कि जल्द ही इस अनुमंडल के लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय के लिए व्यवहार न्यायालय का संचालन होगा. इसी क्रम में स्थानीय अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा 02 वर्ष पहले सृजित मुंसिफ और सबजज के पद पर अधिकारियों को पदस्थापित कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत न्यायिक कार्य आरंभ करने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएम को अलग-अलग ज्ञापन समर्पित किया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय, एडीजे टू निशिकांत ठाकुर, एडीजे थ्री सुनील कुमार, पास्को कोर्ट के विशेष न्यायाधीश बृज किशोर सिंह, एडीजे चतुर्थ गौतम कुमार यादव, एडीजे पंचम संतोष कुमार दुबे, उत्पाद के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार एवं अभिषेक मिश्रा, एसीजेएम गुरुदत्त शिरोमणि, न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य प्रकाश, सुजीत कुमार पांडेय भवेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version