पिपरा. गांधी क्लब सभागार भवन में बुधवार को सुपौल जन सुराज जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगामी पदयात्रा के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जन सुराज अभियान के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने कहा कि आगामी 02 अक्टूबर को जन सुराज अभियान पार्टी का स्वरूप लेने जा रहा है. इसी सिलसिले में जनसुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर का 11 अगस्त को सुपौल जिला में आगमन होगा. वह जिला के सभी 11 प्रखंडों का पैदल दौड़ा करेंगे. नया बिहार विकसित, बिहार बनाने के लिए बिहार की जनता और सुपौल जिला की जनता को उनके कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. प्रशांत किशोर 11 अक्टूबर को रात्रि विश्राम त्रिवेणीगंज में करेंगे. पूरे जिला का पद भ्रमण करने और जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के बाद अररिया जिला को प्रस्थान करेंगे. बैठक में जन सुराज अभियान के जिला संरक्षक तपेश्वर मिश्र, किसान जिला अध्यक्ष भोला मंडल, जिला कार्यालय प्रभारी डॉ अमन कुमार, जिला महिला अध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, महिला अनुमंडल अध्यक्ष नीतू कुमारी, जिला प्रवक्ता पवन गुप्ता, प्रो अरुण, मो तजमूल हक, निधि नयन, सुल्ताना परवीन, रेखा देवी, नरेश झा, शिव शंकर झा, वाशिद अहमद, अमित कुमार झा, महेंद्र साहू, बैजू यादव, अनिल सरदार सहित बड़ी संख्या में जनसुराज अभियान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है