अलग-अलग जगहों से पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार कैप्सन – गिरफ्तार नामजद सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार की रात विशेष समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग गांवों से छापेमारी कर विभिन्न कांडों के चार नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों से विभिन्न कांडों में दर्ज प्राथमिकी चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दाहूपट्टी गांव के वार्ड 8 निवासी मोहन मेहता व सुबोध मेहता को घर से गिरफ्तार किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर मारपीट और आर्म्स एक्ट में कांड अंकित है. वहीं दूसरी मामले झिलाडुमरी पंचायत के वार्ड 13 निवासी और कांड संख्या 263 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त ललटु मुखिया व महेंद्र मुखिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:25 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार की रात विशेष समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग गांवों से छापेमारी कर विभिन्न कांडों के चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों से विभिन्न कांडों में दर्ज प्राथमिकी चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दाहूपट्टी गांव के वार्ड 8 निवासी मोहन मेहता व सुबोध मेहता को घर से गिरफ्तार किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर मारपीट और आर्म्स एक्ट में कांड अंकित है. वहीं दूसरी मामले झिलाडुमरी पंचायत के वार्ड 13 निवासी और कांड संख्या 263 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त ललटु मुखिया व महेंद्र मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version