22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी व मारपीट मामले में एक महिला समेत चार गिरफ्तार

पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दस नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 23 हेमंतगंज में जमीन विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुई जमकर गोलीबारी और मारपीट की घटना में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दस नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित नासरीन प्रवीण ने बताया कि गांव के ही दस लोगों ने एक गिरोह बना रखा था और अवैध हथियारों से लैस होकर उसके खेतों में काम कर रहे थे. नासरीन ने बताया कि जब उनके ससुर मो मुस्तफा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर गोली चला दी. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद आरोपी पक्ष ने न केवल गोलीबारी की, बल्कि नासरीन के साथ छेड़खानी भी की और उनके गहनों की लूटपाट की. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित नासरीन के बयान पर थाना कांड संख्या 210/25 दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपी रमेश भगत, शंभू भगत सहित अन्य एक महिला समेत दो अप्राथमिकी आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel