Loading election data...

फाइनेंस कर्मी से हुई लूट मामले में पांच घंटे के भीतर पुलिस ने किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, एक कट्टा बरामद

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट का पांच घंटे के भीतर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:00 PM

प्रतापगंज. फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट का पांच घंटे के भीतर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जानकारी अनुसार सोमवार की संध्या करीब छह बजे बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट रणवीर कुमार से अपराधियों ने प्रतापगंज-छातापुर मुख्य सड़क मार्ग में पंसाही नहर के समीप हथियार का भय दिखाकर 25 हजार रुपये लूट लिया था. लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने रणवीर के साथ कट्टा के बट से मारपीट भी किया था. पीड़ित कर्मचारी के अनुसार छातापुर से आने के समय अपराधी नरैया नदी पुल पर सीटी बजाकर रोकने का प्रयास किया था. लेकिन रणवीर मामले की गंभीरता को भांपते हुए बाइक तेज कर भागने का प्रयास किया. लेकिन तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी उसका पीछा कर थाना क्षेत्र के पंसाही नहर के समीप ओवरटेक कर उसे रोक लिया और देशी कट्टा के बट से प्रहार कर उसके जेब में रखे पच्चीस हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटकर फरार हो गया. घटना के बाद रणवीर किसी तरह झुनकी चौक पहुंच कर घटना की जानकारी लोगों को दी. जिसके बाद लोगों ने चोट से कराह रहे रणवीर को इलाज के लिए पीएचसी लाया. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसी क्रम में थानाध्यक्ष प्रमोद झा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पुरनडीह गांव के समीप बांसबाड़ी के समीप तीन बाइक पर सवार छह अनजान लोग अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बताये गये जगह पर पहुंचे तो तीन बाइक सवार छह अपराधी वाहन छोड़ कर गांव की तरफ भागने लगे. जिसे पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. इस क्रम में दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से तीन बाइक भी जब्त किया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा बघला वार्ड नंबर 09 निवासी नीतीश कुमार, कोल्हुआ वार्ड नंबर 07 निवासी मिथिलेश कुमार, हसनपुरा वार्ड नंबर 05 निवासी नीतीश कुमार एवं जीरवा वार्ड नंबर 01 निवासी गौरव कुमार के रूप में की गयी. लोगों के समक्ष पकड़े गये सभी अपराधियों की तलाशी ली गई तो गोपाल यादव के पुत्र नीतीश कुमार के जींस पेंट में खोसे हुए एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. साथ ही दो हजार रुपये नकद भी मिला. अन्य तीनों की तलाशी लेने पर सभी के पास से एक-एक हजार रुपये नकद बरामद किया गया. साथ ही दो प्लसर बाइक तथा एक होण्डा बाइक भी जब्त की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने फाइनेंस कम्पनी से 25 हजार रुपये लूट में संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि शेष बीस हजार रुपये भागने वाला मुख्य अपराधी अनिल और रौशन नामक अपराधी के पास है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सहित फरार अपराधियों के विरुद्ध लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार चारों लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version