सुपौल: एक बार फिर सुपौल पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के बदौलत बाइक लूट कांड का खुलासा करते गिरोह के चार अपराधी को लूट की बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस प्रकार पुलिस ने लगातार पांच मामले का सफल उद्भेदन किया है. जो पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने पुलिस की उपलब्धियों का ब्योरा दिया. इस मौके पर सदर डीएसपी विद्यासागर, त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर, निर्मली डीएसपी बैद्यनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
एसपी श्री कुमार ने बताया कि 21 जून को रात्रि 09 बजे सदर थाना क्षेत्र के लौकहा निवासी हरेराम कुमार बाइक से निर्मली जा रहे थे. इसी क्रम में रामनगर गांव के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर हरेराम की बाइक, मोबाइल एवं 07 हजार रुपये लूट लिया था. इस संबंध में पिपरा थाना में अज्ञात छह अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया.